बुधवार 1 नवंबर यानि आज से अल्मोड़ा जिले के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी के समय में बकिया गया है। सुबह 9 बजे से दिन के तीन बजे तक ओपीडी का संचालन किया जाएगा। रक्त जांच के लिए भी सैंपल सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक लिए जाएंगे इस बारे में जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. आरसी पंत ने बताया कि मौसम में बदलाव के चलते सरकारी अस्पतालों में ओपीडी का समय बदला गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि चिकित्सक सुबह नौ से शाम तीन बजे तक ओपीडी में मरीजों का इलाज करेंगे। दोपहर 12 बजे तक रक्तजांच के लिए मरीजों को सैंपल देना होगा।
