अल्मोड़ा नगर में आज दिनांक 12 फरवरी सोमवार को खजांची मोहल्ला में मैत्री कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन श्री लक्ष्मी भंडार का क्लब के कोषाध्यक्ष ललित मोहन शाह द्वारा किया गया। ललित मोहन शाह ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभा कर रही सभी टीमों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
वहीं कैरम प्रतियोगिता के संयोजक रोहित शाह ने बताया कि इस मैत्री कैरम प्रतियोगिता में 32 खिलाड़ी 16 टीमों के रूप में भाग ले रहे। यह प्रतियोगिता आगामी 20 फरवरी तक चलेगी 20 प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाड़ियों को शानदार पुरस्कार से नवाजा जाएगा। वहीं प्रतियोगिता के सहसंयोजक शरद कनौजिया ने कहा कि इस प्रकार के टूर्नामेंट से लोगों में खेल भावना की प्रगति होती है।
खेलने वाले एक दूसरे से जुड़ाव महसूस करते हैं वहीं प्रतियोगिता के सचिव में विनीत बिष्ट ने कहा भविष्य में इस प्रतियोगिता का दायरा बढ़ाया जाएगा। जिस प्रकार अभी खजांची मोहल्ला और जौहरी मोहल्ला के खिलाड़ियों को खेलने के लिए आमंत्रित किया गया है इस प्रकार भविष्य में पूरे अल्मोड़े नगर से खिलाड़ियों का चयन कर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मैत्री टूर्नामेंट का यह दूसरा सीजन है और भविष्य में इसे और आगे बढ़ने का कार्य किया जाएगा आज खेले गए माचो में जिसका पहला मैच शरद कनौजिया व अभय उप्रेती को अमित शाह और प्रशांत वर्मा ने 29- 1 के अंतर से मैच हराकर अगले दौर में प्रवेश किया, वहीं दूसरे रोमांचक मैच में रोहित वर्मा व विनय वर्मा की जोड़ी ने विनीत बिष्ट व
विकास कनौजिया की जोड़ी को 29- 24 के नजदीकी मुकाबले में हराया तीसरे और अंतिम मुकाबले में धीरज शाह व सागर वर्मा की जोड़ी ने रोहित शाह और राजेश शाह को 29-22 से हराकर मुकाबला अपने नाम किया निर्णायकों की भूमिका में अनिल बिष्ट ,यश साह, अभय साह, अजय साह, कंचन बिष्ट, दीपक वर्मा, रहे।
वही आयोजक मंडल में विजय चौहान, किशन शाह, अजय बिष्ट, इंद्र बिष्ट,मणिकरण गुप्ता, सचिन ,चंदन गैंडा, परीक्षित साह, पवन वर्मा, कपिल सहगल, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।