अल्मोड़ा: सरकार की ओर से छात्राओं के लिए रोडवेज बसों में स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों में आवाजाही के लिए वर्जन-4 पास जारी किए गए हैं। लेकिन परिवहन निगम पास को अमान्य बताते हुए छात्राओं से किराया वसूल रहा है।
निगम इन पास को अमान्य बताते हुए वसूल रहा किराया
बता दें कि अल्मोड़ा में करीब 500 छात्राओं को घर से 80 किमी दूर स्थित स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थाओं तक आवाजाही के लिए वर्जन-4 पास परिवहन निगम के निदेशालय की ओर से जारी किए गए हैं। लेकिन खुद निगम इन पास को अमान्य बताते हुए बस में छात्राओं से किराया वसूल रहा है। जिससे छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कॉलेज की आईडी के आधार पर निशुल्क यात्रा की अनुमति
इस मामले में परिचालकों का कहना है कि छात्राओं के पास में अंकित जानकारी को ई-टिकिटिंग मशीन अमान्य बता रही है। ऐसे में उनके सामने छात्राओं से किराया लेना मजबूरी है। वहीं एआरएम, परिवहन निगम अल्मोड़ा राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि साफ्टवेयर को वर्जन-4 में अपग्रेड कर दिया गया है। जब तक यह व्यवस्था पटरी पर नहीं आती तब तक परिचालकों को छात्राओं के कॉलेज की आईडी के आधार पर निशुल्क यात्रा की अनुमति देने के निर्देश दिए हैं।