सहायक अधिकारी जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास ने बताया कि जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय अल्मोड़ा द्वारा पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके विधिक आश्रितों के लिए इस महीने से निःशुल्क एक वर्षीय कम्प्यूटर प्रशिक्षण संचालित किया जाना प्रस्तावित है। जिसके लिए 12 जुलाई 2025 से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जा रही है। उन्होंने जनपद के पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और उनके विधिक आश्रितों से अनुरोध किया है कि इच्छुक अभ्यर्थी (योग्यता 12वीं पास) कम्प्यूटर कोर्स के लिए अपना पंजीकरण इस तारीख तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, अल्मोड़ा में करा लें।
