हवालबाग ब्लॉक के बज्जगल गांव में रविवार को आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर ने ग्रामीणों को बड़ी राहत दी। समाजसेवी जीवन सिंह तड़ागी की पहल पर लगाए गए इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई और दवाइयाँ प्राप्त कीं। शिविर में खून की जांच, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण सहित कई चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं। ग्रामीण सुबह से ही स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए पहुँचने लगे। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य विनीता तड़ागी भी उपस्थित रहीं। उन्होंने कहा कि गाँवों में स्वास्थ्य सुविधाएँ आसानी से उपलब्ध नहीं हो पातीं, ऐसे में ये शिविर लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित होते हैं। ग्रामीणों ने इस पहल की प्रशंसा की और आगे भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की।
