पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गोविंद सिह पिलख्वाल ने चमोली में हुए दर्दनाक हादसे में पीड़ित और शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है ,और हादसे में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एवं पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद सिंह पिलख्वाल ने कहा कि चमोली में बिजली के करंट लगने से 17 व्यक्तियों को अपनी जान गंवानी पड़ी यह एक बहुत बड़ी मानवीय क्षति है और जो एक बहुत बड़ी दुर्घटना है, लेकिन हादसे की गंभीरता को समझते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए ज़िस तरह से जल्दी से जल्दी पीड़ित परिवार के पास पहुंचने की कोशिश की ,औऱ पीड़ित परिवारों के पास पहुंचकर ,इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़े हुए । आगे पिलख्वाल ने कहा हादसे की गंभीरता को समझते हुए हादसे में जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा ।यह प्रदेश सरकार एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री की जनता के प्रति जवाबदेही एवं संवेदनशीलता को प्रदर्शित करता है । साथ ही हादसे में घायलों को सरकार द्वारा हर संभव उपचार उपलब्ध कराया जाना ताकि वे सभी घायल जल्दी से जल्दी स्वस्थ हो सके।
वहीं दूसरी ओर विपक्ष द्वारा हादसे को लेकर बयानबाजी एवं राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है जो विपक्षी की संवेदनहीनता को दर्शाता है विपक्ष को चाहिए था कि वह इस हादसे / दुर्घटना में पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आए, न की बयान बाजी एवं राजनीति करें।