अल्मोड़ा जिले के मौलेखाल, सल्ट के पूर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह रावत ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एक अगस्त से विभाग के कार्यालय परिसर में आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि विभाग द्वेष भावना से काम कर रहा है। कहा कि वह इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर एक अगस्त से रानीखेत में आमरण अनशन पर बैठेंगे। रावत ने तहसीलदार सल्ट आबिद अली के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भी भेजा।