अल्मोड़ा जिले के विधानसभा क्षेत्र जागेश्वर अंतर्गत खेती जटेश्वर मोटर मार्ग के जटेश्वर के निकट सरयू नदी में मोटर पूर्ण निर्माण की मांग को लेकरविधानसभा क्षेत्र जागेश्वर और विधानसभा गंगोलीहाट की जनता के द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन पूर्व ब्लाक प्रमुख पीताम्बर पाण्डेय के माध्यम से अधीक्षण अभियंता प्रथम वृत्त लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा को सौंपा गया। वहीं इसकी प्रतिलिपि प्रमुख सचिव उत्तराखंड शासन को एवं मुख्य अभियंता उत्तराखंड को प्रेषित की गयी।
आमजन की मांग –
ज्ञापन के माध्यम से जनता ने कहा है कि विधानसभा क्षेत्र जागेश्वर (अल्मोड़ा एवं विधानसभा क्षेत्र गंगोलीहाट) पिथौरागढ़ के ग्रामों को जोड़ने हेतु खेती जटेश्वर मोटर मार्ग के अंतर्गत जटेश्वर के निकट सरयू नदी में मोटर पुल एवं अवशेष तीन किलोमीटर मोटर मार्ग विस्तार की स्वीकृति उत्तराखंड शासन द्वारा वर्ष 2015-16 में दी गई थी। जिसमें सर्वेक्षण कार्य भी विभाग द्वारा कर लिया गया था।
मोटर मार्ग पर समस्त भूमि नाप भूमि आती है जिसकी अनापत्ति भी पूर्व में क्षेत्रीय जनता द्वारा दी गई थी।लेकिन अभी तक उक्त कार्य लंबित पड़ा है।उक्त पुल के निर्माण से दोनों जनपदों के ग्रामीण क्षेत्र एवं महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल एवं धार्मिक स्थल जागेश्वर एवं गंगोलीहाट तथा पाताल भुवनेश्वर के जुड़ने से जनता एवं पर्यटकों को इसका लाभ मिलेगा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि उक्त मोटर पुल के निर्माण हेतु अविलंब आवश्यक कार्रवाई की जाए।
ज्ञापन में इन लोगो के हस्ताक्षर रहे मौजूद –
ज्ञापन में पूर्व ब्लाक प्रमुख पीताम्बर पाण्डेय, प्रधान धुराटाक गोपाल दत्त जोशी, वीरेंद्र सिंह मलाड़ा प्रधान मलाड़, गिरीश चन्द्र जोशी प्रधान कोला, प्रधान ग्राम पंचायत धराड़ीकुंड गंगोलीहाट, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आनन्नदी पाण्डेय, राजेन्द्र सिंह, बिशन राम, लाल सिंह, केदार सिंह, सागर खाती, लक्ष्मीदत्त जोशी, गुंसाई दत्त जोशी, डिगर सिंह,गोपाल सिंह, भवान राम, राम सिंह, होशियार सिंह, बबीता देवी, जगदीश चन्द्र, पूरन चन्द्र, ललित मोहन, हरीश चन्द्र, नन्दा बल्लभ जोशी, धर्मानन्द, बसंती देवी, भगवती देवी, वंशीधर, गोविन्दी देवी सहित दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर हैं।