अल्मोड़ा में जाड़ों में जंगलों में आग लगने का सिलसिला जारी है ऐसे में ये एक बड़ी समस्या बनी हुई है. हालाकि गर्मियों के समय में आग तो लगती थी अब जाड़ों में ये देखने को मिल रहा है , यहां कई जंगल जलकर खाक हो गए हैं, जिससे पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचता है. उत्तराखंड में वैसे तो फायर सीजन फरवरी महीने के अंत से शुरू होता है, लेकिन इस समय कड़ाके की ठंड में भी जंगल धधक रहे हैं. अल्मोड़ा जिले के जंगलों में आग लगी हुई है, जिससे काफी नुकसान हो रहा है. यह ताज्जुब की बात है कि सर्दियों के मौसम में भी जंगल धधक रहे हैं. पहले सर्दियों के मौसम में जंगल न के बराबर जला करते थे, लेकिन अब इस मौसम में भी अल्मोड़ा के विभिन्न जंगलों में आग की घटनाएं सामने आ रही हैं. इससे वन संपदा को नुकसान पहुंच रहा है ।