अल्मोड़ा जिले के रानीखेत-हल्द्वानी हाईवे पर भुजान और बमस्यू के जंगल में आग लगने से लाखों की वन संपदा का खासा नुकसान पहुंचा है। जंगल पूरी रात जंगल धू-धू कर जलता रहा लेकिन वन विभाग के कानो कान खबर नहीं पहुंची। जिसके चलते हेक्टेयर से अधिक जंगल को नुकसान हुआ है। वहीं जैठा, उपराड़ी, पिलखोली सहित आसपास के जंगलों में भी आग लगने से वन संपदा को खासा नुकसान पहुंचा है। वहीं आग लगने से झाड़ियों में अटके पत्थर लगातार हाईवे पर गिरते रहे और यात्रियों, वाहन चालकों को खतरे के बीच सफर करने के लिए मजबूर होना पड़ा।