अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे पर पनुवानौला के पास जंगल में बीते सोमवार भीषण आग धधकी रही। सुबह से लेकर रात तक जंगल धू-धूकर जलता रहा जिसकी वजह से वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचा है। चीड़ के जंगल से पूरे दिन आग की लपटें उठती रहीं, चीड़ के साथ साथ यहां अन्य प्रजाति के पेड़ भी आग की भेंट चढ़ गए। सुबह से जंगल सुलगता रहा, लेकिन वन विभाग को मौके पर पहुंचने में काफी समय लगा। सूचना के चार घंटे बाद दोपहर दो बजे के करीब वन कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुटे। भीषण आग के चलते उन्हें इस पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। किसी तरह वन कर्मियों ने देर रात आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।