वन विभाग ने मानसून सीजन को देखते हुए अल्मोड़ा स्थित सल्ट में मोहान की जंगल सफारी को बंद कर दिया है। अग्रिम आदेश तक मोहान में सफारी नहीं होगी।विभाग का कहना है कि बारिश के कारण सफारी ट्रेक कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो जाता है। साथ ही बीच में एक नाला भी पढ़ता है। साथ ही बारिश होने पर यह नाला भी उफान पर आ जाता है। इससे दिककतें बढ़ जाती हैं। ऐसे में किसी प्रकार की अनहोनी या दिक्कत न हो इस कारण मानसून सीजन में सफारी बंद करने का निर्णय लिया है। डीएफओ दीपक सिंह की ओर से अग्रिम आदेश तक गेट बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।
