अल्मोड़ा जिले में आज दिनांक 08 मई बुधवार को वन विभाग ने जंगल में आग लगाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार देर शाम सोमेश्वर क्षेत्र में स्थानीय युवक वीरजीत उम्र 21 साल जंगल में आग लगाते हुए पकड़ा गया। डीएफओ दीपक सिंह ने बताया कि टीम ने उसे गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले किया। उसके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस फायर सीजन जिले में जंगल में आग लगाने पर गिरफ्तारी का यह पहला मामला है।