अल्मोड़ा: बीते गुरुवार लोअर माल रोड में डायट के पास गुलदार द्वारा एक अज्ञात व्यक्ति को घसीटकर जंगल की ओर ले जाने की सूचना के बाद वन विभाग हरकत में आ गया है। वन विभाग और एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
यह है पूरा मामला
बता दें कि सीवर लाइन निर्माण में कार्यरत ट्रैक्टर आपरेटर सतबीर सिंह ने बताया कि बीते 18 मई की सुबह करीब 9 बजे वह ट्रैक्टर से पांडेखोला से खोल्टा बाजार की ओर जा रहा था। इस दौरान उसे एंकात रेस्टारेंट से कुछ आगे गुलदार दिखाई दिया जो सफेद कमीज व नीली पैंट पहने एक व्यक्ति को घसीटकर जंगल की ओर ले गया। जिसके बाद वन विभाग को मामले की जानकारी दी गई। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई। एसडीआरएफ और वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है।