अल्मोड़ा: वन विभाग और एसडीआरएफ द्वारा गुलदार द्वारा अज्ञात पर हमला करने की बात सामने आने के बाद सर्च अभियान चलाया जा रहा था, जिसे रोक दिया गया है। वन विभाग का कहना है कि उन्हें सर्च अभियान में ऐसे कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं जिससे यह पता चले की गुलदार ने किसी व्यक्ति पर हमला किया हो। जिस कारण सर्च अभियान को रोक दिया गया है।
कोई सुराग न मिलने से सर्च अभियान को रोक दिया गया
बता दें कि आज सुबह से ही वन विभाग और एसडीआरएफ की टीम सर्च अभियान में जुटी हुई थी। लेकिन अब अभियान रोक दिया गया है। रेंजर मोहन राम आर्या ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पूरे इलाके की छानबीन के बाद भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा जिससे कहा जा सके की गुलदार किसी व्यक्ति को घसीटकर ले गया हो जिसके बाद सर्च अभियान को रोक दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन से बातचीत से भी पता चला है कि किसी भी व्यक्ति की गुमशुदगी की कोई खबर उन्हें नहीं मिली है। रेंजर आर्या ने बताया कि अगर मामले में कोई अपडेट मिलता है तो सर्च अभियान दुबारा शुरू किया जाएगा।
मौके पर मौजूद वन विभाग टीम –
रेंजर मोहन राम आर्या, वन दरोगा इंद्रा मर्तोलिया, कविता, विद्या, दिनेश रावत, प्रकाश, हिम्मत सिंह बोरा, कंचन, भोला, चंदन, ललित मोहन, मोहित जंग बहादुर थापा, अंकित, ललित सिंह मौजूद रहे।
एसडीआरएफ टीम-
राजेश जोशी, हरीश चंद्र सिंह, गणेश मेहरा, विवेकानंद बालम सिंह, पैरामेडिक जगदीश उप्रेती।
यह लोग रहे मौजूद –
सभासद अमित शाह मोनू, अर्जुन सिंह बिष्ट चीमा, त्रिलोचन जोशी कैलाश गुरुरानी मौके पर मौजूद रहे।