अल्मोड़ा जिले के एनएच रानीखेत के अधीन बागेश्वर से अल्मोड़ा जिले की सीमा पर स्थित कनगाड़छीना तक सड़क चौड़ीकरण के लिए रोजाना चिह्नित सैकड़ों पेड़ो को वन निगम की ओर से काटा जा रहा है। जिसके चलते यहां दिनभर कई बार जाम लग रहा है। यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। एनएच रानीखेत के अधीन बागेश्वर से अल्मोड़ा जिले की सीमा पर स्थित कनगाड़छीना तक सड़क डबल लेन बनने जा रही है। इसके लिए वर्तमान में पेड़ों का कटान हो रहा है। पेड़ कटान के कारण काफलीगैर, कठपुड़ियाछीना क्षेत्र में हर रोज जाम लग रहा है। एनएच के एई पीपी गोस्वामी का कहना है कि कटान के बाद तत्काल पेड़ हटाए जा रहे हैं। कम से कम यातायात बाधित हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है।