सोबन सिंह जीना परिसर में 7 नवंबर देर शाम चुनाव के नतीजों की घोषणा की गयी। जिसमे टाइगर ग्रुप के प्रत्याशी राहुल सिंह धामी ने अध्यक्ष पद पर अपनी जबरदस्त जीत दर्ज कर दोनों राष्ट्रीय संगठनों को करारी हार दिखाई। प्रेस में बयान जारी करते हुए अध्यक्ष राहुल सिंह धामी ने कहां की बीते सालो में हर साल दोनों राष्ट्रीय छात्र संघ राष्ट्रीय संगठनों के विजयी अध्यक्षों द्वारा परिसर में दो दिन या चार दिन का अवकाश किया जाता था। जिसमें वजह यह बताई जाती थी कि यह अवकाश चुनाव जीतने की खुशी में और थकान को हटाने के लिए है। लेकिन परिसर में इस बार कुछ और ही देखने के लिए मिला छात्र संघ अध्यक्ष पद की शपथ लेते ही राहुल सिंह धामी ने यह घोषणा कर दी की इस बार किसी भी तरह का कोई अवकाश परिसर में नहीं होगा कल से विधिवत रूप से कॉलेज खुलेगा और जिन छात्र हितों में काम किए जाने की हम बात करते थे वह कल से ही शुरू होगी। किसी भी तरह का कोई अवकाश नहीं होगा और यह बात इतिहास में दर्ज करने जैसी है क्योंकि यह परिसर सदैव से बड़े राष्ट्रीय संगठन के प्रत्याशियों का रहा है लेकिन कल निर्दलीय प्रत्याशी ने जबर्दस्त जीत करते ही परिसर में सारे इतिहास रच दिए।