दीपावली पर्व को देखते हुए जनपद अल्मोड़ा में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है। सहायक आयुक्त/अभिहित अधिकारी (खाद्य संरक्षा) ललित मोहन पांडे ने बताया कि यह कार्रवाई आयुक्त, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तराखंड देहरादून तथा उपायुक्त, कुमाऊं मंडल के निर्देशों के तहत की जा रही है। अभियान के तहत अब तक जागेश्वर, ताकुला और बसोली क्षेत्रों से आटा, घी, तेल और सोनपापड़ी के कुल 05 नमूने लिए गए हैं। वहीं, गुरुवार को धारानौला क्षेत्र में स्थित दूध डेयरियों और मावा भंडारों से दूध, खोया और पनीर के 04 नमूने एकत्रित किए गए। इस प्रकार अब तक कुल 09 नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है। निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान स्वामियों को स्वच्छता बनाए रखने, गुणवत्तापूर्ण व सुरक्षित खाद्य पदार्थों की बिक्री सुनिश्चित करने और एक्सपायरी उत्पादों को अलग से रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही प्रतिष्ठानों में पंजीकरण प्रमाणपत्र को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने के भी निर्देश दिए गए। विभाग द्वारा 02 खाद्य कारोबारियों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 32 के अंतर्गत सुधार सूचना नोटिस जारी किया गया है। सहायक आयुक्त ने बताया कि दीपावली तक यह अभियान लगातार जारी रहेगा। निरीक्षण टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार, अनुसेवक मोहन सिंह लटवाल और ईश्वर सिंह नेगी शामिल रहे।
