एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर अल्मोड़ा पुलिस द्वारा धारानौला क्षेत्र में किरायेदार व बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन को लेकर अभियान चलाया गया।
एएसपी हरबन्स सिंह व सीओ गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में, कोतवाली प्रभारी योगेश चन्द्र उपाध्याय व चौकी प्रभारी आनन्द बल्लभ कश्मीरा की टीम ने जांच की।
अभियान में बिना सत्यापन बाहरी व्यक्ति रखने पर 5 मकान मालिकों पर ₹50,000 का चालान किया गया तथा 20 बाहरी व्यक्तियों के विरुद्ध भी पुलिस अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।पुलिस ने चेतावनी दी है कि बिना पुलिस वैरिफिकेशन किरायेदार रखने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
