अल्मोड़ा जिले में जीबी पंत राष्ट्रीय हिमलायी पर्यावरण संस्थान की ओर से वित्त पोषित परियोजना के माध्यम से जिले की माल गांव और दुगालखोला की 50 महिलाओं के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य अन्वेषक शंभू दत्त जोशी ने बताया कि मौन में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने के लिये ग्रामीण महिलाओं को इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिये स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है।