अल्मोड़ा: अल्मोड़ा में रघुनाथ सिटी मॉल के लोअर ग्राउंड फ्लोर में बीते रविवार यानी 4 जून 2023 को फर्स्ट स्टेप प्ले ग्राउंड का शुभारंभ किया गया। प्ले ग्रुप का शुभारंभ प्रबंधन द्वारा अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्य खलील अहमद द्वारा रिबन काटकर कराया गया।
भयमुक्त वातावरण में उन्मुक्त होकर बच्चे कार्यकलाप करेंगे
प्रबंधक उस्मान बख़्श द्वारा बताया गया कि प्ले ग्रुप में 3 प्लस आयु के बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा हेतु कार्यात्मक प्रक्रिया रहेगी। बच्चों की खेल के माध्यम से, एक्टिविटी के माध्यम से शिक्षित किया जाएगा। भयमुक्त वातावरण में उन्मुक्त होकर बच्चे कार्यकलाप करेंगे। प्रारंभ में कोई भी लिखित कार्य बच्चों को नहीं दिया जाएगा।
गीतों के माध्यम से पढ़ाई जाएगी कविता
उन्होंने बताया कि मुख्य कक्ष की दीवारों में सुंदर चित्र पेंटिंग द्वारा बनाए गए हैं। विभिन्न प्रकार की सुंदर पुस्तकें जिनमें विभिन्न प्रकार के रंगीन सुंदर चित्र हैं, बच्चों के अवलोकन हेतु रखी गई हैं। विभिन्न प्रकार के कोमल खिलौने क्रीडा सामग्री भी उपलब्ध है। बच्चों को कविता गीतों के माध्यम से पढ़ाई जाएगी। मौखिक कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम एलएसआरडब्ल्यू कौशल पर काम करते हैं। यहां बच्चों के लिए अनुकूल वातावरण है और बच्चे कविताओं, कहानियों और खेल से बहुत कुछ सीखेंगे।
यह लोग रहे मौजूद
उद्घाटन के अवसर पर निवेदिता भर्तवाल, परवीन बख्श, शोभा मिराल, मीनू बिष्ट, ज्योति बिष्ट, डॉक्टर प्रतीक डे, डॉक्टर हेमलता गोस्वामी, उरूज बख़्श, ऐना, अभिज्ञान, प्रदीप, कार्तिकेय, पार्थ बिष्ट, नसरीन बानो, आरोही बीनू, जिया, अविरल, माही, धीरज, गंगा, जीवन नेगी आदि उपस्थित रहे।