अल्मोड़ा जिले बीते महीने से सुखी ठंड पढ़ने के बाद दिनांक 01 फरवरी गुरुवार को सीजन की पहली बारिश हुई। इस बारिश और ठंड को देखते हुए अब लोगों को इस सीजन की पहली बर्फबारी का इंतजार कर रहे है। बारिश से एक तरफ जहां लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास हुआ। वहीं, दूसरी ओर बारिश को देख किसानो के चेहरे खिल उठे।
किसानो को अपनी बेजान हो चुकी फसल में नई जान आने की उम्मीद जगी है। जिले में बुधवार रात से एकाएक मौसम ने करवट ली। गुरुवार को दिन भर आसमान में घने बादल छाए रहे वहीं शाम को हुई झमाझम बारिश ओलावृष्टि ने तापमान गिरा दिया। जिले के अन्य स्थानों में दिन में भी बारिश हुई। इससे लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास हुआ।
आपदा प्रबंधन के मुताबिक नगर में अधिकतम तापमान 08 डिग्री सेल्सिय रहा, जो अन्य दिनों की अपेक्षा 06 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान में भी एक डिग्री की कमी रही। सुबह आठ बजे तक अल्मोड़ा में 0.6, जागेश्वर में 02,ताकुला में 04, भिकियासैंण में 1.5, चौखुटिया में 02 और मासी में डेढ़ एमएम बारिश दर्ज की गई।