अल्मोड़ा जिले के फलसीमा क्षेत्र में बीते शुक्रवार को आईटीआई के पास लोक सभा चुनाव के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम तक कूड़े की आग पहुंच गई। और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। स्ट्रांग रूम में तैनात कर्मियों ने आग पहुंचने की सूचना फायर स्टेशन को दी। मौके पर पहुंची फायर सर्विस की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। तेज हवा चलने से आग की लपटों ने भयानक रूप ले लिया। मौके पर फायर स्टेशन से दूसरा दमकल वाहन बुलाना पड़ा। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल, जिला आपदा प्रबंधन और वन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम आर्या ने बताया कि आग एक हेक्टेयर क्षेत्र तक फैल चुकी थी।