अल्मोड़ा नगर मे स्थित खुटकुनी भैरव मंदिर के बगल के जंगलों में 03 दिसंबर बीते रविवार की देर शाम अचानक आग लग गयी। आग थोड़ी ही देर मे जंगल मे मौजूद पेड़ों और आसपास के क्षेत्र में फैलने लगी। इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने निवर्तमान सभाषद और भाजपा नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू को दी। सूचना मिलते ही उन्होंने तत्काल रूप से आपदा कंट्रोल रूम में फोन किया गया और स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की गयी।
इसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची करीब 1 घंटे के कड़े प्रयासों के बाद आग पर काबू पा लिया गया। मौका पर मौजूद और स्थानीय लोगों ने निवर्तमान सभाषद अमित साह मोनू की काफी सराहना की। आग बुझाने में फायर ब्रिगेड के एफ एम धीरेंद्र सिंह, एफ. एस. चालक रमेश सिंह, अमित साह मोनू , हेम चन्द्र जोशी, शिवांश साह, अनिल चौधरी आदि शामिल रहे।
