रानीखेत-खैरना हाईवे पर पातली के जंगल में देर रात अचानक भीषण आग लग गई। इस आग के चलते पूरी रात जंगल सुलगता रहा। वहीं आग से झाड़ियों में अटके पत्थर हाईवे पर गिरने से कई वाहनों के शीशे टूट गए तो कई वाहन इनकी चपेट में आने से बच गए। यात्रियों और वाहन चालकों ने खतरे के बीच सफर किया। जंगल के तीन हेक्टेयर दायरे को आग ने अपनी चपेट में ले लिया लेकिन वन विभाग मौके पर नहीं पहुंच सका। पूरी रात जंगल धधकता रहा। जंगल में आग लगने से झाड़ियों में अटके पत्थरों की हाईवे पर बौछार हो गई, इनकी चपेट में आने से पांच से अधिक वाहनों के शीशे टूट गए। संयोग से इनमें सवार यात्री सुरक्षित बच गए। इस हाईवे पर बढ़ी संख्या में वाहन और यात्री हर रोज सफर करते हैं। पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने से चालकों और यात्रियों को खतरे के बीच सफर करने के लिए मजबूर होना पड़ा। वहीं वन संपदा को खासा नुकसान पहुंचा। दूसरे दिन वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग बुझाई।