अल्मोड़ा जिले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अब यहां को सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क इलाज के लिए भर्ती और डिस्चार्ज होने के लिए मरीजों को अपने फिंगर प्रिंट देने होंगे। फिंगर प्रिंट देने के बाद ही उन्हें आयुष्मान योजना के तहत निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। बिना फिंगर प्रिंट दिए न तो मरीजों को भर्ती किया जाएगा और न ही डिस्चार्ज। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यदि संबंधित मरीज ने फिंगर प्रिंट नहीं दिए तो उसे आयुष्मान योजना के तहत गुर्दा रोग, हृदय रोग, घुटना और कूल्हा प्रत्यारोपण, मोतियाबिंद सहित अन्य चिह्नित गंभीर बीमारियों का नि:शुल्क उपचार नहीं मिलेगा और उसे अस्पताल में तय धनराशि का भुगतान करना होगा। फर्जीवाड़ा रोकने के लिए नियम में बदलाव किया गया है।