अल्मोड़ा: आज दिनांक 30 मई 2023 को फाइन आर्ट्स के छात्र छात्राओं का धरने में 9 वां दिन रहा। अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे इन विधार्थीयों द्वारा अल्मोड़ा बाजार में रैली निकाली गयी। रैली में पोस्टर, पेंटिंग, और जन गीतों के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया।
सब जगह नियम एक है तो उत्तराखण्ड के लिए क्यों नहीं?
इन छात्रों का कहना है कि यूजीसी हमको बीएड के समकक्ष मानता है। हमारा कोर्स 4 वर्षीय पूर्णकालिक है। और NCTE बोल रही है हमने नियम नहीं बनाये। बच्चों का कहना है कि हमें कोई भी विश्वविद्यालय बीएड नहीं करा सकता। छात्रों का कहना है कि जब पूरे देश में शिक्षण के नियम NCTE बनाती है और सब जगह नियम एक है तो उत्तराखण्ड के लिए क्यों नहीं है।
सरकार बनाए स्पष्ट नीति
छात्रों ने कहा कि जब हम kVS NVS के लिये योग्य है तो यहाँ क्यों नहीं। आखिर कब तक हम अपने अधिकारों के लिये लड़े। जितनी बार भर्ती आयी है उतनी बार हमको न्यायालय में जाना पड़ता है। छात्रों का कहना है कि सरकार इसमें स्पष्ट नीति बनाये। यह हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अगर सरकार हमारी बात नहीं सुनेगी तो हम इस आंदोलन को बड़ा रूप देगें और जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता हम अपने अधिकारों के लिये लड़ते रहेंगे।
यह लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में जीत उपाध्याय, हर्ष वर्धन, भाष्कर पाण्डेय, सुरभि शर्मा, योगेश डसीला, भाष्कर भौर्याल , योगेश भंडारी, कमलेश, महेंद्र, पूजा, गूंजन, राकेश, भुपेन्द्र, भावना, पूर्णिमा, अमन, रुचि कुटोला, गौरव भंडारी समेत समस्त फाइन आर्ट्स के विधार्थी उपस्थित रहे।