अल्मोड़ा: एलटी कला विषय को लेकर चल रहे आंदोलन को लेकर फाइन आर्ट्स के छात्रों द्वारा शनिवार 27 मई को रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल को ज्ञापन सौंपा गया।
सैकड़ों छात्रों के भविष्य को देखते हुए शीघ्र हो समाधान
ज्ञापन में विधायक प्रमोद नैनवाल को उच्च न्यायालय के आदेश की विसंगतियों को रेखांकित करते हुए यह मांग की गई कि सरकार इन सैकड़ों छात्रों के भविष्य को देखते हुए शीघ्र ही समाधान का प्रयास करे। बीएफए के छात्रों का भविष्य एक आदेश के कारण संशय में पड़ गया है। भर्ती रद्द होने से सारे अभ्यर्थी गंभीर अवसाद में हैं।
सरकार के समक्ष उनकी मांगे रख छात्रों के हित में फैसले का हो प्रयास
ज्ञापन के द्वारा विधायक से निवेदन किया गया की वह सरकार के समक्ष उनकी मांगों को रखते हुए बीएफए के छात्रों के हित में फैसला करवाने का प्रयास करें। ज्ञापन देने वालों में भाष्कर पांडे, सत्यपाल यादव, योगेश, दिव्यांशु शामिल रहे।