अल्मोड़ा: LT ART भर्ती परीक्षा बहाल करने तथा फाइन आईस को इस परीक्षा में सम्मलित करने के लिए 14 दिन तक जारी रहा विद्यार्थियों का धरना प्रदर्शन आज दिनांक 4 जून 2023 को स्थगित हो गया है।
अभ्यर्थियों के हित में उचित कार्यवाही करने का अनुरोध
कल दिनांक 3 जून 2023 को मुख्यमंत्री धामी और राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह से फाइन आर्टस के अभ्यर्थीयों ने अल्मोड़ा और चम्पावत में मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया तथा फाइन आर्टस के उचित दस्तावेजों के साथ ज्ञापन दिया और LT आर्ट भर्ती परीक्षा में फाइन आर्ट के संदर्भ मे संज्ञान लेते हुए अभ्यर्थियों के हित में उचित कार्यवाही करने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री द्वारा इस विषय पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया जिसके बाद फाइन आर्टस के अभ्यर्थियों की सर्वसहमती के बाद धरना प्रदर्शन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही अनेक टीमों का गठन कर प्रशासन एवं सरकार से वार्तालाप करने की योजना बनाई गयी।
यह लोग रहे मौजूद
इस बैठक में ज्योत्सना बोहरा, भास्कर पाण्डेय, जीत उपाध्याय, प्रतुल बिष्ट, हिमांशु साह, सुरभि शर्मा, योगेश डसीला, चेतन जोशी, तरुण शर्मा, दिव्याशु जोशी, भास्कर भौर्याल, शिवानी विश्वकर्मा, दीक्षा मेहता, संध्या बधानी,नन्दिता महर, बिलाल सैफी, मेघा रावत, महेन्द्र आर्या,पल्लवी बड़ोनी, पूजा जोशी, लोकेश जेठी, गुंजन कनवाल सहित फाइन आर्टस के अनेकों अभ्यर्थी उपस्थित रहे।