त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शासन की ओर से अल्मोड़ा जिले में ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों और जिला पंचायतों के स्थानों और पदों के आरक्षण और आवंटन के लिए समय सारणी निर्धारित की गई है। 11 जून को निदेशक पंचायतीराज की ओर से प्रधान पदों की संख्या का विवरण उपलब्ध कराया गया। 13 जून को आरक्षण प्रस्तावों का प्रकाशन किया जाएगा। 14 से 15 जून तक आरक्षण प्रस्तावों पर आपत्तियां ली जाएंगी। 16 से 17 जून को आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। 18 जून को आरक्षण प्रस्तावों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। 19 जून को आरक्षण प्रस्ताव निदेशालय को उपलब्ध कराए जाएंगें। 19 जून को निदेशालय की ओर से आरक्षण प्रस्ताव शासन और राज्य निर्वाचन आयोग को उपलब्ध कराए जाएंगे।
