अल्मोड़ा जिले में विकास भवन सभागार में किसानों दिए जाने वाले प्रशिक्षण को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे कृषि विज्ञान केंद्र मटेला के वैज्ञानिक व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में तय किया गया कि ‘क्लाइमेट स्मार्ट एग्रीकल्चर एवं ‘चारा व साइलेज जैसे विषयों पर महिला स्वायत्त सहकारिताओं से जुड़े प्रगतिशील किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सीडीओ दिवेश शाशनी ने प्रशिक्षण कार्यक्रमों की रुपरेखा यथाशीघ्र तैयार करने, क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुरूप क्रियान्वित करने के निर्देश दिए।
