अल्मोडा: भारत सरकार द्वारा कृषक हितों को ध्यान रखते हुये बनाये जाने वाले दस हजार कृषक उत्पादक संघ के रूप मे पी.जे. एम. एन. कृषक उत्पादक कम्पनी लिमिटेड की बैठक उर्वरा बायोटेक लि. नई दिल्ली के मैनेजिंग डायरेक्टर बी. के राणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमे सेवानिवृत उपायुक्त कृषि टी. पी. सिंह ने सहभागिता की।
कृषि सम्बंधी जानकारी दी गई
इस अवसर पर वी. के. राणा ने भारत सरकार द्वारा कृषक उत्पादक संघ को दी जाने वाली सुविधाओं की धनराशि दी। साथ ही पूर्व कृषि उपायुक्त टी. पी. सिंह ने कृषि सम्बंधी जानकारी दी। इस दौरान संघ की सी.ई.ओ शोभा जोशी ने सभी B.O.D का आभार व्यक्त किया और किसानों की नई योजनाओं से अवगत कराया।
यह लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उत्तराखण्ड इंचार्ज अशोक कपूर, उत्तराखण्ड मैनेजर नीलेश कटियार, कृष्ण उत्पादक संघ के डायरेक्टर अर्जन सिंह, कुंदन लाल, मदन सिंह, नीमा देवी, दीपा देवी, कमला देवी, किरन लटवाल, नरेन्द्र बिष्ट, संघ की सी. ई.ओ शोभा जोशी सहित अनेक बोर्ड मेम्बर उपस्थित रहे।