पिछले कई वर्षों से कैंसर से जूझ रही उत्तराखंड राज्य की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री गीता उनियाल का निधन हो गया। उन्होंने मंगलवार को अपने आवास पर अंतिम सांस ली। अभिनेत्री के निधन कि जानकारी पर्वतीय नाट्य मंच के अध्यक्ष अभिनेता बलदेव राणा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की। उन्होंने अपने फेसबुक पर लिखा “वीरभड़ माधोसिंह भण्डारी एवं उत्तराखंड फिल्म व एलबमों की नायिका “गीता उनियाल” अपने अभिनय को लेकर भगवान के घर चली गई।
मेरी आज 2 बजे उनसे मुलाकात हुई थी, शायद यह मेरी किस्मत में रहा होगा उनके अंतिम दर्शन करने के लिए और रात सवा आठ बजे गीता अभिनय का अंतिम पन्ना लिखकर हमेशा के लिए छोड़ गई अपनी दास्तां। ईश्वर उनकी महान आत्मा को शान्ति दें। बता दे कि गीता उनियाल पिछले कई सालों से कैंसर से जूझ रही थी। बताया जा रहा है कि वह 2020 से ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थी। शुरुवात में जब उन्हें इस बीमारी का पता चला तो उनकी मदद को कोई आगे नही आया ओर उन्होंने अपनी बीमारी का पूरा खर्च खुद ही वहन किया। एक बार फिर दोबारा उन्हें जब कैंसर हुआ तो वह आर्थिक रूप से टूट चुकी थी। जिसके बाद अब उनकी मृत्यु की दुःखद खबर सामने आ रही है। गीता उनियाल का निधन उत्तराखंड की संस्कृति के लिए बड़ी क्षति है।