महिला कल्याण संस्था ने बैठक कर देश में महिलाओं पर बढ़ते अपराधों पर चिंता जताई। इस दौरान उन्होंने सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। रविवार को नंदादेवी मंदिर स्थित संस्था कार्यालय में बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष रीता दुर्गापाल ने की। उन्होंने मणिपुर और पश्चिम बंगाल में महिलाओं के साथ हो रहे शारीरिक उत्पीड़न और अस्मिता का अपमान पर कड़ी नाराजगी जताई। कहा राजनीतिक पार्टियां इन संवेदनशील मुद्दों पर भी राजनीति कर रही हैं, जो शर्मनाक है। उन्होंने कहा मणिपुर की घटना ने पूरे देश को शर्मशार किया है। इस दौरान उन्होंने दोषियों को कठोर सजा देने की मांग उठाई। यहां सचिव पुष्पा सती, मीता उपाध्याय, आशा कर्नाटक, शांति शाह, दीपा सतीश जोशी, मंजू जोशी, ममता चौहान, मंजू अग्रवाल, राधिका जोशी, चंद्रा अग्रवाल, गीता शाह, दीपा जोशी, इंदिरा लोहानी, रीता जोशी, मंजू रावत, सरला बिष्ट, रेखा चौहान, अदिति अग्रवाल पांडे, आशा पंत, अंजू अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल, सुनैना मेहरा रहीं ।
