अल्मोड़ा जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय में संचालित पंचकर्म यूनिट निरंतर रोगियों को लाभान्वित कर रही है। जिले में सबसे अधिक मरीज यहां उपचार प्राप्त कर रहे हैं। पंचकर्म के साथ ही निःशुल्क ईसीजी, नाड़ी तरंगिणी से प्रकृति परीक्षण, एनसीडी लैब सुविधाएं और औषधि वितरण जैसी सेवाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिला चिकित्सालय हरगोविंद सिंह, अल्मोड़ा में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ, योग अनुदेशक तथा ऑनलाइन कंसल्टेशन जैसी सेवाएं भी नियमित रूप से दी जा रही हैं। वहीं टेली-कंसल्टेशन की सुविधा भी रोगियों के लिए बड़ी सहूलियत साबित हो रही है। फिलहाल चिकित्सकों के लिए अलग-अलग कक्ष की व्यवस्था न होने के कारण तीनों चिकित्सक एक ही कमरे में सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इस कमी को दूर करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी से अनुरोध किया गया है। भविष्य में अलग कक्ष और दवाइयों के लिए स्वतंत्र डिस्पेंसिंग स्टोर उपलब्ध होने पर इन सेवाओं का विस्तार संभव होगा। जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के उत्थान के लिए जिले में चार नए चिकित्सालय स्थापित करने का आश्वासन दिया है। इसके लिए प्रस्ताव निदेशक, आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं उत्तराखंड को भेजा जा चुका है। वर्तमान में आयुर्वेद चिकित्सा सुविधाओं में लगातार सुधार हो रहा है और शीघ्र ही आयुर्वेद की 10 एक्सीलेंस ब्रांच के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा विशेष सेवाएं रोगियों को प्रदान की जाएंगी।
