एसएसजे विवि से संबद्ध परिसर और महाविद्यालयों में एनईपी पाठ्यक्रम के बीए, बीएससी और बीकॉम के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा तिथि 20 नवंबर निर्धारित थी। जिसका विद्यार्थी विरोध कर रहे थे। विद्यार्थियों का कहना था कि दशहरा, छात्रसंघ चुनाव और फिर दीवाली पर्व के अवकाश के चलते उनकी पढ़ाई प्रभावित हुई है। ऐसे में परीक्षा तिथि बढ़ाई जानी चाहिए। इसके लिए उन्होंने जगह-जगह आंदोलन कर कुलपति को ज्ञापन भी भेजा। विवि प्रबंधन ने परीक्षा तिथि बढ़ाकर विद्यार्थियों को राहत पहुंचाई है। एसएसजे विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश सामंत ने बताया कि अब परीक्षा 28 नवंबर से होगी। उन्होंने विद्यार्थियों से विवि की वेबसाइट से परीक्षा संबंधी जानकारी लेने के लिए कहा है। परीक्षा तिथि बढ़ने से विद्यार्थियों को राहत मिली है।