डीएम विनीत तोमर ने बताया कि लोकसभा चुनाव कराने के लिए जिले को 95 सेक्टर व 23 जोन में बांटा गया है। कुल 882 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 85 से अधिक उम्र वाले मतदाताओं को डाक मतपत्र के जरिए मतदान की सुविधा दी जाएगी। बताया कि कुछ मतदान केंद्रों में अभी बिजली, पानी की सुविधा नहीं है। मतदान से एक सप्ताह पूर्व सभी केंद्रों में व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएंगी। जिले की 6 विधानसभा में पुरुष 274755 महिला 260529 मतदाता हैं। प्रत्येक विधानसभा के एक-एक मतदेय स्थल को आदर्श, सखी, दिव्यांग, युवा के रूप में चिंहित किया गया है। उन्होंने सभी मतदाताओं से चुनाव में भागीदारी करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिले में बीते चुनावों में महिलाओं की उपेक्षा पुरुषों की काफी कम भागीदारी रही है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी की भागीदारी बहुत जरूरी है।