अल्मोड़ा जिले के विकासखंड हवालबाग के डाल गांव में दो-दो योजनाओं हर घर से जल पहुंचाने के लिए 39 लाख की योजना और पूर्व से संचालित कोसी पंपिंग योजना से जुड़ने के बाद भी 400 से भी ज़्याद आबादी पानी के लाभ से वंचित है। दो-दो योजनाओं के संचालन के बाद भी यहां नल सूखे हैं और गांव में जल संकट गहरा गया है। ये दोनों योजनाएं ग्रामीणों के काम नहीं आ रही हैं और उन्हें पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। ग्रामीणों को तीन या चार दिन बाद सीमित मात्रा में पानी मिल रहा है, इससे उनकी जरूरत पूरी नहीं हो रही और वे प्राकृतिक जल स्रोतों की दौड़ लगाने के लिए मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि तीन से चार दिन के अंतराल में पांच से 10 मिनट पानी की आपूर्ति हो रही है और अन्य समय नल सूखे हैं। ऐसे में उन्हें पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है और वे प्राकृतिक जल स्रोतों की दौड़ लगाकर अपनी जरूरत किसी तरह पूरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन योजना संचालित कर हर घर नल से जल पहुंचाने के दावे किए जा रहे हैं जो फेल हैं। साथ ही ग्रामीणों ने बीडीसी सदस्य रमा बिष्ट के नेतृत्व में जल संस्थान के ईई अरुण कुमार सोनी को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि जल्द हमारी समस्या का समाधान होना चाहिए। पर्याप्त पानी न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।