अल्मोड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में करीब दो माह से लगातार पेयजल संकट बना हुआ है। ग्रामीण बूंद-बूंद पानी के लिए तरस गए है। बारिश होने के बाद भी जिले के ग्रामीण इलाकों में जल संकट बरकरार है। पानी के लिए ग्रामीणों को पानी के लिए पसीना बहा कर मजबूरन नौलों धारों की दौड़ लगानी पड़ रही है। इससे ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई है। ग्रामीणों में भी पेयजल संकट को लेकर विभाग के प्रति रोष बढ़ रहा है। रविवार को भी जल संस्थान ने जल संकट ग्रस्त ज्योली क्षेत्र में चार टैंकर पानी बांटा। इसके अलावा डीनापानी, लोधिया, लमगड़ा, शीतलाखेत, जैंती, तोली, बल्टा, कालीमठ, गुरूडाबाज समेत कई ग्रामीण स्थानों में टैंकरों के माध्यम से पानी का वितरण किया गया। इधर, बीते दिनों बारिश के बाद कोसी नदी में सिल्ट आने से पेयजल व्यवस्थाएं चरमरा गई थी। हालांकि, विभाग की ओर से नगर क्षेत्र में नियमित और पर्याप्त पानी की आपूर्ति की जा रही है।