ककड़ी घाट में स्थित सिरौता नदी में हाल ही में दो किशोरों की डूबकर मौत हो गई थी। इसके बाद भी प्रशासन ने यहां चेतावनी बोर्ड आदि लगाने की जहमत नहीं उठाई है। सिरौता, कोसी और शिप्रा नदियों में इन दिनों सैलानी घूमने के लिए पहुंच रहे हैं। पहाड़ आने पर यहां की नदियों का लुत्फ उठाना नहीं छोड़ते और बच्चों के साथ नदियों में नहाने उतर जाते हैं। मगर नहाते वक्त नदी की गहराई और भंवरों से अनजान होने की वजह से मुसीबत में पड़ जाने का खतरा बना रहता है। पिछले वर्षों में कई लोग ऐसे ही नदी में डूबकर जान गवां चुके हैं। क्षेत्र के नावली, जौरासी, काकड़ीघाट, ऊड़ी महादेव, गगास जैसे इलाके पर्यटकों के लिए पिकनिक स्पॉट बने हैं, मगर कोई देखरेख नहीं। प्रशासन की यही अनसुनी लोगों के जान पर भारी पड़ रही है।
