
अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना परिसर में छह महीने बाद भी आधुनिक आईटी लैब और पार्किंग बनाने की योजना धरातल पर नहीं उतर सकी। तीन करोड़ रुपये से यहां प्रथम तल में आईटी लैब और ऊपरी तल में पार्किंंग का निर्माण होना था। आधुनिक आईटी लैब न होने से परिसर में पढ़ने वाले 5000 से अधिक विद्यार्थियों के लिए एक कक्ष में स्थापित लैब में तकनीकी शिक्षा का ज्ञान लेना मुश्किल हो रहा है। वहीं, विद्यार्थियों और प्राध्यापकों को अपने वाहन पार्क करने के लिए जगह नहीं मिल रही है। ऐसे में सड़क किनारे और मुख्य गेट के आगे वाहन खड़े करना उनकी मजबूरी बन गया है।