अल्मोड़ा। पंचायत चुनाव परिणामों के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई है। हवालबाग ब्लॉक की सरसों खगमराकोट क्षेत्र पंचायत सीट से विजयी घोषित हुए बीडीसी प्रत्याशी रोहन कुमार आर्या ने चुनाव में हारने वाले प्रत्याशी और उसके समर्थकों पर हमला करने का आरोप लगाया है। रोहन कुमार आर्या ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बृहस्पतिवार की देर रात जब वह अपने समर्थकों व परिजनों के साथ कोसी बाजार में भोजन कर रहे थे, तभी पराजित प्रत्याशी पंकज कुमार बिष्ट (निवासी ग्राम सरसों, अल्मोड़ा) अपने 10-12 साथियों के साथ वहां पहुंचा और उन पर हमला कर दिया। इस हमले में अधिवक्ता दिनेश चंद्र और नवीन सिंह बिष्ट के चेहरे पर नुकीले हथियारों से वार किया गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। आरोप लगाया गया है कि हमलावरों ने मारपीट के दौरान जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। रोहन आर्या ने पंकज कुमार बिष्ट, दीपक पाटनी, अमर सिंह बिष्ट (प्रदीप), भूपेश सिंह बिष्ट सहित अन्य अज्ञात लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले को लेकर क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है, और पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
