अल्मोड़ा नगर में 20 मई यानि कल मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा हैं। मेले में एमआरएफ रुद्रपुर, पुष्कराज हेल्थ केयर, टाइटन रुद्रपुर, एलआईसी अल्मोड़ा, श्रीराम पिस्टन भिवंडी जैसी कंपनियां भाग लेंगी। इस बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी आरके पंत ने बताया कि 20 मई को रोजगार मेला लगेगा। इसमें विभिन्न कंपनियों की ओर से अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए जाएंगे। इच्छुक अभ्यर्थी नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण कर लें।
