अल्मोड़ा के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें डेवलपमेंट मैनेजर, बीडीएम, एएसएम ऑपरेटर, सेल्स एक्जीक्यूटिव आदि के 280 पदों के सापेक्ष महज 142 युवाओं ने नौकरी पाने के लिए रुचि दिखाई। वहीं, साक्षात्कार के बाद कंपनियों ने 49 युवाओं का साक्षात्कार के आधार पर प्रारंभिक चयन किया। असफल 93 बेरोजगारों को मायूस होकर लौटना पड़ा। इस दौरान युवाओं का नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल पर पंजीकरण किया गया।
