अल्मोड़ा जिले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां आगामी 3 नवंबर यानि कल शुक्रवार को पूरा दिन बिजली गायब रहने वाली है। आपको बता से की जिले में सुबह के 9 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत सेवा पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।

इस बारे में जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता मिश्रा ने बताया कि 3 नवंबर 2023 को को पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लि० विभाग द्वारा 132 केवी विद्युत उपसंस्थान स्यालीधार अल्मोड़ा में दीपावली पूर्व आवश्यक अनुरक्षण कार्य सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाना प्रस्तावित हुआ है, जिसकी वजह से इस दिन पुरे जिले की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। साथ ही सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की गयी है।
