अल्मोड़ा से जुडी हुई एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहाँ मूसलाधार बारिश के बाद पेड़ गिरने की वजह से धौलादेवी और भैंसियाछाना विकासखंड को बिजली सप्लाई करने वाली हाईटेंशन 33 केवीए लाइन पर जगह-जगह पेड़ गिरने से टूट गई जिसकी वजह से इन दोनों विकासखंडो की तोली फीडर ठप हो गया। यहां के 150 से अधिक गांवों में बिजली गुल रही। ऐसे में क्षेत्र की 60 हजार से अधिक की आबादी को भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ा। लोग पूरी रात बिजली आने का इंतजार करते रहे, लेकिन उन्हें मायूसी झेलनी पड़ी। लोगों को मोमबत्ती के सहारे रात काटनी पड़ी। बारिश के बीच यूपीसीएल के लिए 33 केवीए लाइन ठीक करना संभव नहीं हो सका। दूसरे दिन शुक्रवार को टीम मौके पर पहुंची और लाइन ठीक करने में जुटी रही। 24 घंटे से अधिक समय बाद देर शाम करीब 5 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हुई और लोगों ने राहत की सांस ली। यूपीसीएल के ईई कन्हैया जी मिश्रा का कहना है कि बारिश और अंधड़ से पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। शुक्रवार को लाइन को ठीक कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।