जिला पंचायत बल्टा (34) से सदस्य पद व प्रत्याक्षी के लिए प्रदीप मेहता (दीपू ) के चुनावी कार्यलय का शुभारम्भ हुआ। जिसके प्रत्याक्षी प्रदीप मेहता ने पास गांवो से आये अपने समर्थको के बीच मे अपने चुनाव के घोषणा पत्र के बारे मे विस्तार से बातें रखी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण महिलाओं के लिए बीमा योजना, बच्चों कि मुफ्त कंप्यूटर शिक्षा व गाँव के कम्प्यूटर निपुण युवा को रोजगार, युवाओं के लिए कुटीर व लघु उद्योग के माध्यम से निर्मित माल को बाहर के प्रदेशों मे विपणन हेतु खरीददार उपलब्ध करवाना, जगली जानवरों से खेती कि सुरक्षा, हर एक गांव में के 10 असहाय परिवारों के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने मे आने वाले व्यय को उनके द्वारा किया जायेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि गाँवो के प्राकृतिक जल स्रोतो का सुधरीकरण प्रत्येक माह मे गाँव गाँव जाकर किया जायेगा। उसमे जो भी खर्चा आएगा उसको वो स्वयं वहां करेंगे। कहा कि बल्टा जिला पंचायत आने वाले पांच वर्षो मे प्रदेश कि अगरणीय जिला पंचायत घोषित होंगी इसके लिये उनको जो भी करना पड़े उनके द्वारा निमानुसार किया जायेगा।
