द्वाराहाट कोतवाली क्षेत्र के मटेला गांव में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला को साइबर ठगों ने शिकार बना लिया। पुलिस के अनुसार, घटना 9 सितंबर की दोपहर हुई जब महिला के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया। ठग ने बातचीत में उन्हें उलझाकर यूपीआई के माध्यम से तीन बार पैसे ट्रांसफर करा लिए। पहले 3000 रुपये और फिर दो बार 1000-1000 रुपये भेजने के बाद महिला से कुल 5000 रुपये ठग लिए गए। इसके बाद जब ठग ने और पैसों की मांग शुरू की तो महिला को धोखाधड़ी का एहसास हुआ। उन्होंने तुरंत इस बारे में परिजनों को जानकारी दी। परिजनों ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई और कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसओ ने बताया कि ठग द्वारा इस्तेमाल किए गए व्हाट्सएप नंबरों की जांच की जा रही है।
