अल्मोड़ा: दुगालखोला निवासी एक बुजुर्ग की अस्पताल परिसर में हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक तबीयत खराब होने पर वह अस्पताल जांच के लिए गए थे।
इलाज के दौरान तोड़ दम
जानकारी के अनुसार हरीश राम उम्र 60 निवासी दुगालखोला अल्मोड़ा पेट में दर्द की शिकायत के चलते अस्पताल पहुंचे थे। जहां अस्पताल परिसर में उन्हें हार्ट अटैक आ गया। अस्पताल में मौजूद गार्ड ने उन्हें भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि वह घर से खाना खाकर पेट दर्द के चलते अस्पताल दिखाने पहुंचे थे।