अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज से आठ चिकित्सक चले गए थे, जल्द ही वह मेडिकल कॉलेज में फिर से तैनाती लेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें फिर से मेडिकल कॉलेज संबद्ध करने का निर्णय लिया है। अब स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार की उम्मीद है। दो दिनों से बंद अल्ट्रासाउंड कक्ष के ताले जल्द खुलने की उम्मीद लगाई जा रही है।
मरीजों को करना पड़ रहा था दिक्कतों का सामना
बता दें कि मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने आठ चिकित्सकों को संबद्ध किया था लेकिन बीते सोमवार को एक साल पूरा होने पर स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें वापस बुला लिया। ऐसे में मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब मेडिकल कॉलेज प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के बीच हुई वार्ता के बाद फिर से सभी चिकित्सकों को मेडिकल कॉलेज में तैनाती लेने का आदेश जारी हुआ है।